Tuesday, November 1, 2011

हवा महलों के आधार

रात आधी
नींद आधी
जागती थी चेतना
चेतना का मन
आधा भरा
छलका आधा

चेतना की तंद्रा को
झटका सा लगा था
बिजली का
बिजली की अचानक
गैरमौजूदगी से
आधी खुली खिड़कियों से
आती थी
आधी तेज
आधी धीमी
आधी हवा

कुछ बरसा पानी
आधा भारी
आधा धीमा
बिजलियों के नन्हें बच्चे भी
चक्कर काट रहे थे
बादलों की
अंगुलियाँ पकड़
आसमान के पार्क में

आधा लेटा
याने अध-लेटा
आधा उठा
बैठा आधा
दिखा पैड आधा
और बिना कैप की
पेन आधी

पाँच हजार वर्षों की
सभ्यता का
मुझे धुँधला सा
पता है
वह भी
सुनी-सुनाई
सूचनाओं के बतौर
वह भी
मात्र आधी अवधि का

बहुत सी
स्टाम्प-पेपरों पर
टँक कर जैसे
चीजें बन जाती हैं सत्य
और
कानूनन सत्य भी
हमारे बहुत से ज्ञात
ऐतिहासिक सत्य
ऐसे ही
स्टाम्प-पेपरों पर दर्ज
सत्ताओं के फ़रमान हैं
आस्थाओं के
हवामहलों पर लहराते
आसमानों के
निशान हैं

अलबत्ता अधकचरा है
अब तक बटोरा सहेजा ज्ञान
यूँ तो कचरे से
बिजली बनाने की बात
लिखी-पढ़ी जा रही है

वैसे कचरा भी
सही ढंग का हो
तो कुछ न कुछ
काम आता है

मनुष्य रूपी कचरे पर
मक्खियाँ नहीं भिनभिनातीं
मच्छर भुनभुनाते हैं
मच्छरों को मारना
या हमारी क्रियाओं से
उनका दुर्घटनावश मर जाना
fहंसा है

हमारा पक्ष होता है कि
हम मच्छरों को मारने
उनके पास नहीं जाते
अलबत्ता वो ही पास आते हैं
इसीलिये बेचारे
मारे जाते हैं
यह देह देश को बचाने जैसा
पुनीत कार्य है

यह fहंसा को सत्य और
कर्म-जन्य सत्य
करार देने का
पारम्परिक और विधिक आधार है

तभी बात कौंधी
बिजली जाती है तो
अँधेरों के जीवधारी अंश
लपकते हैं
मनुष्य-देह की ओर
आखिर हम
ईश्वर तक के साँचे हैं
अँधेरों के जीवधारी अंशों का
आसुरी संहार fहंसा नहीं
धर्म युद्ध है

यह हिंसा को सत्य और
मूल्यगत सत्य
करार देने का
धार्मिक आधार है

चौका मैं
मुझे कुछ ज्यादा ही
काटते हैं मच्छर
मेरी देह से फूटता है
क्या कोई
प्रकाश ज्यादा
जिसके अंधःगर्त के
अंदर का अंधकार
करता है आकर्षित
अपने जीन-सम्बन्धियों को
परम्परा से,
विष पीते-उगलते
जीवित अँधेरों को

आवाज उठाते ही
घोंट दिये जाते हैं गले
सारी दुनिया जो
अकेले ही हड़पनी है हमें
किसी को नहीं
कोई बँटवारा

हिंसा को सत्य
और आवश्यक सत्य
बताने का यह
दार्शनिक आधार है

हिंसा इसीलिये बची है
क्योंकि
जितनी बड़ी होती है fहंसा
उससे बड़े ढाल होते हैं
पास हिंसा के
धार्मिक, पारम्परिक, विधिक
और दार्शनिक आधारों के

अँधेरों को
प्रकाश की मार से
बचने के लिये
प्रकाश की ही
ओट मिलती है

प्रकाश की ही
ओट मिलती है
अँधेरों को
छिपने के लिये

आधा अँधेरा
आधा उजाला
आधे दिखते
आधे छिपते
आधे-आधे
अँधेरों-उजालों के
आधे-अधूरे
दलालों को
झाड़ कर सारे
गर्द-जाले
पूरे उजाले में
सारी दुनिया के
सामने लाना है

फिर से
सारी दुनिया के लिये
सूरज को एक सा
सबका, और सबके लिये
बनाना है
हवामहलों की धुँध
तिरोहित करने
एक पूरा का पूरा
नया से नया
सूरज उगाना है

No comments:

Post a Comment

हमारा यह प्रयास यदि सार्थक है तो हमें टिप्‍पणियों के द्वारा अवश्‍य अवगत करावें, किसी भी प्रकार के सुधार संबंधी सुझाव व आलोचनाओं का हम स्‍वागत करते हैं .....

Categories

कविता संग्रह (32) अशोक सिंघई (31) समुद्र चॉंद और मैं (30) कहानी संग्रह (13) आदिम लोक जीवन (8) लोक कला व थियेटर (8) Habib Tanvir (7) उपन्‍यास (6) छत्‍तीसगढ़ (6) गजानन माधव मुक्तिबोध (5) नेमीचंद्र जैन (5) पदुमलाल पुन्‍नालाल बख्‍शी (5) रमेश चंद्र महरोत्रा (5) रमेश चंद्र मेहरोत्रा (5) व्‍यंग्‍य (5) RAI BAHADUR HlRA LAL (4) RUSSELL (4) TRIBES AND CASTES (4) वेरियर एल्विन (4) सरला शर्मा (4) गिरीश पंकज (3) जया जादवानी (3) विनोद कुमार शुक्‍ल (3) अजीत जोगी (2) अवधि (2) अवधी (2) गुलशेर अहमद 'शानी' (2) छंद शास्‍त्र (2) जगन्‍नाथ प्रसाद भानु (2) जमुना प्रसाद कसार (2) जय प्रकाश मानस (2) डॉ. परदेशीराम वर्मा (2) डॉ.परदेशीराम वर्मा (2) परितोष चक्रवर्ती (2) माधवराव सप्रे (2) मेहरून्निशा परवेज़ (2) लोकोक्ति (2) संस्‍मरण (2) Pt.Ramgopal Tiwari (1) Sahakarita Purush (1) W. V. Grigson (1) अनिल किशोर सिन्‍हा (1) अपर्णा आनंद (1) आशारानी व्‍होरा (1) इतिहास (1) कुबेर (1) कैलाश बनवासी (1) चंद्रकांत देवताले (1) चन्द्रबली मिश्रा (1) चम्पेश्वर गोस्वामी (1) छेदीलाल बैरिस्टर (1) डॉ. भगवतीशरण मिश्र (1) डॉ.हिमाशु द्विेदी (1) तीजन बाई (1) दलित विमर्श (1) देवीप्रसाद वर्मा (1) नन्दिता शर्मा (1) नन्‍दकिशोर तिवारी (1) नलिनी श्रीवास्‍तव (1) नारी (1) पं. लखनलाल मिश्र (1) पंडवानी (1) मदन मोहन उपाध्‍याय (1) महावीर अग्रवाल (1) महाश्‍वेता देवी (1) रमेश गजानन मुक्तिबोध (1) रमेश नैयर (1) राकेश कुमार तिवारी (1) राजनारायण मिश्र (1) राम पटवा (1) ललित सुरजन (1) विनोद वर्मा (1) विश्‍व (1) विष्णु प्रभाकर (1) शकुन्‍तला वर्मा (1) श्रीमती अनसूया अग्रवाल (1) श्‍याम सुन्‍दर दुबे (1) संजीव खुदशाह (1) संतोष कुमार शुक्‍ल (1) सतीश जायसवाल (1) सुरेश ऋतुपर्ण (1) हर्ष मन्‍दर (1)

मोर संग चलव रे ....

छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति व साहित्य को बूझने के लिए निरंतर प्रयासरत. ..

छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति व साहित्य को बूझने के लिए निरंतर प्रयासरत. ..
संजीव तिवारी