Monday, April 16, 2018

झलमला : पदुमलाल पुन्‍नालाल बख्‍शी


लेखक
'सरस्वती' के भूतपूर्व सम्पादक पदुमलाल पुन्‍नालाल बख्‍शी, बी० ए०
प्रकाशक
हिन्दी-ग्रंथ-रत्नाकर, कार्यालय, बम्बई

हिन्दी-ग्रन्थ-रत्नाकरका ८२ वाँ ग्रन्थ

प्रकाशक-
नाथूराम प्रेमी
हिन्दी-ग्रन्थ-रत्नाकर कायोलय
द्दीराबाग, गिरगाँव, बम्बई .

तीसरा आवृत्ति
जुलाई, 1939
मूल्य चौदह-आने २/

मुद्रक-.
रघुनाथ दिपाजी देसाई ,
न्यू भारत प्रिंटिंग प्रेस,
६ केलेवाडी, गिरगाँव, बम्बई नं. ४







समर्पण
श्रीमान पण्डित बलदेवप्रसाद मिश्र
एम.ए., एलएल. बी.
के कर-कमलों में
-पदुमलाल बख्शी

एक दिन
लाल रणजीत सिंह न रहे। जीवन और मृत्युकी इस लीला-भूमि में किसी की मृत्यु का समाचार सुनकर कोई क्षुब्ध नहीं होता। काल के गभे में अनन्त जीवन-घाराएँ लुप्त होती रहती हैं। तब एक जल-बिन्दु के निपात से किसका गात्र कम्पित हो सकता है? परन्तु आज मुझे ऎसा जान पडता है कि मानो मुझे वृद्धावस्था नें आकर घेर लिया है। मेरे देखते ही देखते एक-एक कर कितने ही लोग चले गये। न जाने कहाँ, किस लोक में, एकत्र होकर वे सब मेरी राह देख रहे हैं। क्या कभी उनसे फिर भेट: होगी ?
लाल रणजीत सिंह इलाहाबाद आये थे। उन दिनो में मैं जैन-बोर्डिंग के सामने एक छोटे से मकान में रहता था। वहीं लाल साहब आकर ठहर गये। उन्ही दिनो मे मेरे दो मित्र भी आये हुए थे। एक थे जगदीश और दूसरे थे महेश। एक साहित्य के आचार्य थे और दूसरे दर्शन-शास्त्र के। प्रतिदिन दोनो में विवाद हुआ करता था। लाल साहत्र उपन्यासों के प्रेमी थे। उन्हे भी साहित्य-चचो पसन्द थी। वे भी एक दिन उसी विवाद में सम्मिलित हो गये। आज यहाँ मैं उसी की बात लिख रहा हूँ।
सन्ध्या हो गई थी। मैं 'इण्डियन प्रेस' से काम करके घर लौटा। महेश और जगदीश दोनों बैठे बातें कर रहे थे। मेरे आने पर लाल साहब भी वहीं आकर बैठ गये और महेश से कहने लगे -मैं आज एक उपन्यास पढ़ रहा था। वह है तो एक विख्यात लेखक की कृति, पर उसे पढ़कर मुझे विशेष प्रसन्नता नहीं हुई। मुझे ऐसा जान पडता है कि आधुनिक कथा-साहित्य रस से हीन होता जा रहा है। आजकल उपन्यासों में चरित्रों की सृष्टि के लिए उतनी चिन्ता नहीं की जाती जितनी चरित्रगत विशेषता का विश्लेषण करने के लिए की जाती है।
महेश ने कहा -पर सत्य के अनुसन्घान में ही आनन्द की उपलब्धि होती है और चरित्र-वैचित्र्य का विश्लेषण करने से ही हम सत्य को जान सकते हैं।
जगदीश ने कहा -यहीं तुम भूल कर रहे हो। मनुष्य-जीवन कोई रासायनिक पदार्थ नहीं है जिसका विष्‍लेषण कर आप तत्व निकाल सकें। मनुष्य को खण्ड-खण्ड कर देखने से हम कभी उसके जीवन का रहस्य नहीं जान सकते। वह जैसा है हमें ठीक वैसा ही, समग्र भाव से ही, उस पर विचार करना चाहिए। जहँ जीवन की सम्पूर्णता है वहीं दृष्टिपात करने से हम जीवन का यथाथ तत्‍व जान सकेंगे। इसलिए, प्राचीन काल में महत् चरित्रों की सृष्टि की जाती थी। पर आजकल उपन्यासों में व्यक्तिगत वैचित्र्य को ही स्पष्ट करने के लिए यत्न किया जाता है।
लाल साहब नें कहा -संसार में छोटे-बडे सभी तरहके मनुष्य रहते हैं। वे सदैव महत्त्वपूर्ण कार्यो में निरत नहीं रहते। अधिकांश का जीवन-काल ऐसे ही कार्यो में व्यतीत होता है जो तुच्छ कहें जाते हैं। मनुष्य अपने जीवनमें सुख-दु:ख का अनुभव करता है। कभी वह किसी से प्रेम करता है तो कभी किसी से घृणा करता है। काम-क्रोध, लोभ-माह के चक्र मे वह पडा़ रहता है। मनुष्यों का यह दैनिक जीवन क्या उपेक्षणीय है ?
जगदीश ने उत्तर दिया -तुच्छ कार्यो मे निरत रहने पर भी मनुष्य इतना अवश्य अनुभव करता है कि उसका जीवन इतना ही नहीं है। उसके हृदय में यह विश्वास छिपा रहता है कि वह कुछ और भी है। उस कुछ और को प्राप्त करने की वह चेष्टा भी करता है। इसीलिए, वह जब किसी में किसी प्रकार की महत्ता देखता है तब वह उसकी ओर आकृष्ट होता है। वह शक्ति की महत्ता कों समझता है, इसीलिए शक्तिका अनुभव करना चाहता है। तभी मनुष्यो में शक्ति के जो जो प्रतिनिधि होते हैं वे सभी उसकी कल्पना के विषय हो जाते हैं। यह सच है वे सभी समय में मनुष्य किसी एक में ही शक्ति की परकाष्ठा या महत्ता का आदर्श नहीं देखता। उसका यह बदलता रहता है। परन्तु, इसमें सन्देह नहीं कि महत् भाव की ओर मनुष्यों को अग्रसर कराने के लिए ही साहित्य की सृष्टि होती है। यदि साहित्य में केवल चरित्रगत विशेषताओं का ही विश्‍लेषण किया गया तो उससे हम लोगो में कोई महत् भाव नहीं आ सकता। महेश ने कहा -कथाओं के प्रति मनुष्य-मात्र का जो अनुराग है, उसका कारण यह है कि एक मनुष्य स्वभावत: दूसरे को जानना चाहता है। पहले उसे कुतूहल होता है, फिर सहानुभूति।

No comments:

Post a Comment

हमारा यह प्रयास यदि सार्थक है तो हमें टिप्‍पणियों के द्वारा अवश्‍य अवगत करावें, किसी भी प्रकार के सुधार संबंधी सुझाव व आलोचनाओं का हम स्‍वागत करते हैं .....

Categories

कविता संग्रह (32) अशोक सिंघई (31) समुद्र चॉंद और मैं (30) कहानी संग्रह (13) आदिम लोक जीवन (8) लोक कला व थियेटर (8) Habib Tanvir (7) उपन्‍यास (6) छत्‍तीसगढ़ (6) गजानन माधव मुक्तिबोध (5) नेमीचंद्र जैन (5) पदुमलाल पुन्‍नालाल बख्‍शी (5) रमेश चंद्र महरोत्रा (5) रमेश चंद्र मेहरोत्रा (5) व्‍यंग्‍य (5) RAI BAHADUR HlRA LAL (4) RUSSELL (4) TRIBES AND CASTES (4) वेरियर एल्विन (4) सरला शर्मा (4) गिरीश पंकज (3) जया जादवानी (3) विनोद कुमार शुक्‍ल (3) अजीत जोगी (2) अवधि (2) अवधी (2) गुलशेर अहमद 'शानी' (2) छंद शास्‍त्र (2) जगन्‍नाथ प्रसाद भानु (2) जमुना प्रसाद कसार (2) जय प्रकाश मानस (2) डॉ. परदेशीराम वर्मा (2) डॉ.परदेशीराम वर्मा (2) परितोष चक्रवर्ती (2) माधवराव सप्रे (2) मेहरून्निशा परवेज़ (2) लोकोक्ति (2) संस्‍मरण (2) Pt.Ramgopal Tiwari (1) Sahakarita Purush (1) W. V. Grigson (1) अनिल किशोर सिन्‍हा (1) अपर्णा आनंद (1) आशारानी व्‍होरा (1) इतिहास (1) कुबेर (1) कैलाश बनवासी (1) चंद्रकांत देवताले (1) चन्द्रबली मिश्रा (1) चम्पेश्वर गोस्वामी (1) छेदीलाल बैरिस्टर (1) डॉ. भगवतीशरण मिश्र (1) डॉ.हिमाशु द्विेदी (1) तीजन बाई (1) दलित विमर्श (1) देवीप्रसाद वर्मा (1) नन्दिता शर्मा (1) नन्‍दकिशोर तिवारी (1) नलिनी श्रीवास्‍तव (1) नारी (1) पं. लखनलाल मिश्र (1) पंडवानी (1) मदन मोहन उपाध्‍याय (1) महावीर अग्रवाल (1) महाश्‍वेता देवी (1) रमेश गजानन मुक्तिबोध (1) रमेश नैयर (1) राकेश कुमार तिवारी (1) राजनारायण मिश्र (1) राम पटवा (1) ललित सुरजन (1) विनोद वर्मा (1) विश्‍व (1) विष्णु प्रभाकर (1) शकुन्‍तला वर्मा (1) श्रीमती अनसूया अग्रवाल (1) श्‍याम सुन्‍दर दुबे (1) संजीव खुदशाह (1) संतोष कुमार शुक्‍ल (1) सतीश जायसवाल (1) सुरेश ऋतुपर्ण (1) हर्ष मन्‍दर (1)

मोर संग चलव रे ....

छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति व साहित्य को बूझने के लिए निरंतर प्रयासरत. ..

छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति व साहित्य को बूझने के लिए निरंतर प्रयासरत. ..
संजीव तिवारी