Tuesday, January 30, 2018

छत्तीसगढी लोकोक्तियों का समाजशास्त्रीय अध्ययन

पी-एच. डी. उपाधि के लिए प्रस्तुत शोध प्रबन्ध
पं. रविशंकर विश्‍वविद्यालय, रायपुर
ईस्वी सन् 1990

शोधार्थी
श्रीमती अनसूया अग्रवाल

निर्देशिका 
डॉ. सत्यभामा आडिल 
प्राध्यापिका एवं अध्यक्षा, हिन्दी विभाग, शा.दू.ब.महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रायपुर

कला संकाय, रविशंकर विश्वविद्यालय, रायपुर (म. प्र.)

प्रथम अध्याय में लोकोक्ति के परिचय स्वरूप पर प्रकाश डाला गया है।
द्वितीय अध्याय में डॉ. ग्रियर्सन के वर्गीकरण को ध्यान में रखते हुए छत्तीतगढ़ी बोली का सामान्य परिचय प्रस्‍तुत किया गया है।
तृतीय अध्याय में छत्तीसगढ की संस्कृति में जाति व्यवस्था के अंतर्गत विभिन्न जातियों के व्यवसाय, रीति-रिवाज, धर्म, पर्व, अनुष्‍ठान एवं लोको-क्तियों के आधार पर प्रकाश डाला गया है।
चतुर्य अध्याय लोकोक्तियों का वर्गीकरण है, जिसमें कृषि, प्रकृति, गृह, शरीर, नारी, विशवास-अँधविश्वास, मनोवृति एवं शिक्षा संबंधी, हास्य व्यंग्य संबंधी एव पशु-पक्षी संबंधी लोकोक्तियों को वर्गीकृत किया गया है।
पंचम् अध्याय में परिनिष्ठित छत्तीसगढ़ी लौकोक्तियों का समाज-शास्त्रीय अध्ययन प्रस्तुत किया गया है। पह अध्याय मेरे शीघ प्रबंध के कैंद्रीय अध्याय के रूप मैं प्रतिष्‍ठा प्राप्त कर सकता है।
षष्ठ अध्याय में छत्तीसगढ़ी बोली के विभिन्न रूपों में लोकोक्तियों का समाजशास्त्रीय विशलेषण के अंतर्गत सुरगुजिया, बस्तरिया, लरिया, एवंम छत्तीसगढ़ी लोकोक्तियों का सामाजिक, धार्मिक, आर्थिक एवंम जातीय अध्ययन प्रस्तुत किया गया है। अभी तक किये गये शोध में छत्तीसगढ़ी के विभिन्न रूपों की लोकोक्तियों को छोड़ दिया जाता रहा हैं किन्तु मैंने उन्हें भी लेने का प्रयास किया है।
सप्तम अध्याय में हिंदी की अन्य - अवधी, बघेली, बुंदेली, भोजपुरी ब्रज की लोकोक्तियों से छत्तीसगढ़ी लोकोक्तियों की तुलना की गई है।
अष्टम अध्याय मूल्यांकन एवं निष्‍कर्ष के रूप में समापन को प्रकट करता है, जबकि परिशिष्ट के अंतर्गत संदर्भ गंथों की सूची कें साथ संदर्भ ग्रंथों की सूची भी सलग्न है।

अध्‍याय को क्लिक करें











No comments:

Post a Comment

हमारा यह प्रयास यदि सार्थक है तो हमें टिप्‍पणियों के द्वारा अवश्‍य अवगत करावें, किसी भी प्रकार के सुधार संबंधी सुझाव व आलोचनाओं का हम स्‍वागत करते हैं .....

Categories

कविता संग्रह (32) अशोक सिंघई (31) समुद्र चॉंद और मैं (30) कहानी संग्रह (13) आदिम लोक जीवन (8) लोक कला व थियेटर (8) Habib Tanvir (7) उपन्‍यास (6) छत्‍तीसगढ़ (6) गजानन माधव मुक्तिबोध (5) नेमीचंद्र जैन (5) पदुमलाल पुन्‍नालाल बख्‍शी (5) रमेश चंद्र महरोत्रा (5) रमेश चंद्र मेहरोत्रा (5) व्‍यंग्‍य (5) RAI BAHADUR HlRA LAL (4) RUSSELL (4) TRIBES AND CASTES (4) वेरियर एल्विन (4) सरला शर्मा (4) गिरीश पंकज (3) जया जादवानी (3) विनोद कुमार शुक्‍ल (3) अजीत जोगी (2) अवधि (2) अवधी (2) गुलशेर अहमद 'शानी' (2) छंद शास्‍त्र (2) जगन्‍नाथ प्रसाद भानु (2) जमुना प्रसाद कसार (2) जय प्रकाश मानस (2) डॉ. परदेशीराम वर्मा (2) डॉ.परदेशीराम वर्मा (2) परितोष चक्रवर्ती (2) माधवराव सप्रे (2) मेहरून्निशा परवेज़ (2) लोकोक्ति (2) संस्‍मरण (2) Pt.Ramgopal Tiwari (1) Sahakarita Purush (1) W. V. Grigson (1) अनिल किशोर सिन्‍हा (1) अपर्णा आनंद (1) आशारानी व्‍होरा (1) इतिहास (1) कुबेर (1) कैलाश बनवासी (1) चंद्रकांत देवताले (1) चन्द्रबली मिश्रा (1) चम्पेश्वर गोस्वामी (1) छेदीलाल बैरिस्टर (1) डॉ. भगवतीशरण मिश्र (1) डॉ.हिमाशु द्विेदी (1) तीजन बाई (1) दलित विमर्श (1) देवीप्रसाद वर्मा (1) नन्दिता शर्मा (1) नन्‍दकिशोर तिवारी (1) नलिनी श्रीवास्‍तव (1) नारी (1) पं. लखनलाल मिश्र (1) पंडवानी (1) मदन मोहन उपाध्‍याय (1) महावीर अग्रवाल (1) महाश्‍वेता देवी (1) रमेश गजानन मुक्तिबोध (1) रमेश नैयर (1) राकेश कुमार तिवारी (1) राजनारायण मिश्र (1) राम पटवा (1) ललित सुरजन (1) विनोद वर्मा (1) विश्‍व (1) विष्णु प्रभाकर (1) शकुन्‍तला वर्मा (1) श्रीमती अनसूया अग्रवाल (1) श्‍याम सुन्‍दर दुबे (1) संजीव खुदशाह (1) संतोष कुमार शुक्‍ल (1) सतीश जायसवाल (1) सुरेश ऋतुपर्ण (1) हर्ष मन्‍दर (1)

मोर संग चलव रे ....

छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति व साहित्य को बूझने के लिए निरंतर प्रयासरत. ..

छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति व साहित्य को बूझने के लिए निरंतर प्रयासरत. ..
संजीव तिवारी